आज बिरसी (गोंदिया) विमानतल से सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के हस्ते इंडिगो एअरलाइन्स का शानदार शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ पर सांसद श्री प्रफुल पटेल ने कहां कि गोंदिया से इंडिगो कि पहली हवाई उड़ान से प्रफुल्लित हु। इस हवाई सेवा का बालाघाट गोंदिया को भंडारा जिले के यात्रियों को लाभ होगा एंव पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस क्षेत्र के किसानों को, व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। इस परिसर के यात्रियों को अगले साल से मुंबई की सेवा का लाभ होने वाला है। हमारा जो सपना था सामान्य लोगों को सेवा हवाई सेवा का लाभ पहुंचे वह सपना आज पूरा होते हुए आनंद हो रहा है। इस अवसर पर श्री प्रफुल पटेल ने विमानसेवा कि प्रथम शुभारंभ पर इंडिगो एयरलाइंस को बधाई दी।
सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के प्रयासों से इंडिगो विमानसेवा सुरु होने पर राईस मील एसोसिएशन, गोंदिया ज़िला व्यापारी एसोसिएशन, गोंदिया ज़िला व्यापारी फेडरेशन, गोंदिया तालुका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, व अन्य संघठनो ने खासदार प्रफुल पटलेजी का स्वागत कीया l ईंडीगो के वरिष्ठ अधिकारी वरूण व्दिवेदी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के साथ सांसद सुनील मेंढें, आमदार विनोद अग्रवाल, जि. प अध्यक्ष पंकज राहंगडाले, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, वरुन द्विवेदी, (इंडिगो) शफीक शाह, रमेश कुथे, दिनेश दादरीवाल, नंदु बीसेन, रौशन जायसवाल, सोनु कुथे, यशवंत गणवीर, पुजा अखिलेश सेठ, जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे, पुलिस अधिक्षक निखिल पिंगऴे, मुख्याधिकारी अनिल पाटिल, अतिरिक्त एस. पी. नित्यानंद झा, संतोष सोनवाने सरपंच सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विविध सामाजिक संगठन के पदाधिकारी गोंदिया, बालाघाट, भंडारा जिले से गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधु उपस्थित थे।