कोब्रा जाती के नाग साप को दिया जिवनदान

 



कल रात सोमवार,०७ऑगस्ट२३ को, रात ९ बजे के दरम्यान माधव गौतमने *गोंदिया जिला प्राणी क्लेश प्रतिबंधक सदस्य रघुनाथ भुते* को फोन करके बताया कि, बनिया मोहल्ला, राम मदीर के पास आमगाव मे उनकी बहन सौ.*गीताबाई पांडे* इनके घर के कम्प्युटर रूम मे इव्हर्टर एवं कॉम्पुटर की वायरिंग के पिछे *एक कोब्रा जाती का नाग साप* अपना फन उठाकर कमरे के भीतर घुम रहा है, अतः उसे पकड़ने हेतु उनको मदद के लिए बुलाने पर,गोदिया जिला वन अधिकारी श्री.*प्रदीप पाटिल*, तथा आमगाँवचे आरएफओ श्री.*रवि भगत* के मार्गदर्शन मे *रघुनाथ भुते* उनके घर पहुचे तथा अपने पूर्वअनुभव के आधार पर, कुशलता के साथ उस नाग सांप को पकड़कर, उसे जीवन दान देते हुए, निर्जन परिसर में छोड़ दिया.साप पकडने के दरम्यान घटना स्थल मे मौजुद श्री.माधव गौतम, श्री.कान्हा पांडे, श्री.राघव गौतम असाटी,ने भी मदद की.

Post a Comment

Previous Post Next Post