आमगाव नगर मे हुवा भव्य तान्हा पोला आयोजन ..

 अपने संस्कार एव संस्कृती से प्रेरित करे नई पिढी को- युवराज हांडे



आमगाव नगर मे हुवा भव्य तान्हा पोला आयोजन तिथियों ने बच्चों को किया पुरस्कृत..




आमगाव- सुमित ठाकरे 


 आमगाव नगर मे जमिदार वाडा , शितला माता मंदिर , पवार हाउस चौक विकास समिती, महाकाली पेट्रोल पंप परिसर मे भव्य तान्हा पोला आयोजन किया गया.पवार हाउस चौक विकास समिती आयोजन समिति ने सभी नन्हे,मुन्हें, बच्चों के द्वारा लाए गए नंदी की पूजा अर्चना की । इस अवसर पर सभी बच्चे काफी सज धज कर आए और उन्होंने नंदी को भी विशेष साथ सज्जा कर लाए थे, जिनकी उपस्थित सभी नागरिकों ने प्रशंसा की. यह त्यौहार बैलों से जुड़ा है. वैसे तो यह त्यौहार देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा धूम महाराष्ट्र के विदर्भ में देखने को मिलती है. विदर्भ में बैल पोला को मोठा पोला भी कहा जाता है और इसके दूसरे दिन को तान्हा पोला कहा जाता है. यह त्यौहार किसानों के लिए बहुत खास है.खेत खलीयान मे किसान का सही सारथी यह बैल स्वरूप ही माना जाता है कृषी कार्य मे उसका योगदान कृज्ञतापूर्वक माना जाता है.यह परंपरा संस्कृती अपने बालको मे भी उन्नत हो यह उद्देश इस तौहार से प्रदत्त होता है.इस अवसर पर आये हुये बच्चों को आयोजन समिति की ओर से नगदी और पेन ,चॉकलेट गमछा विभिन्न प्रकार के गिफ्ट दिए गए। ताकि उनका उत्साह वर्धन बना रहे। इस अवसर पर पोलीस निरीक्षक युवराज हांडे ने कहा कि अपने संस्कार एव संस्कृती से प्रेरित करे नई पिढी को, नव भारत निर्माण के यह बालक सारथी है.  नगर मे छोटे छोटे बच्चे नन्दी को लेकर मनोरंजन के रूप में मोहल्ले में लेकर घूमते थे आज वह सभी सज धज कर और अपनी नंदी को सजाकर इस तान्हा पोला में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है, लगभग नगर के तान्हा नंदी इस वर्ष विभिन्न वार्डो से यहां पहुंचे। उपस्थित सभी नागरिकों ने सभी बच्चों की प्रशंसा कर उनका उत्साह बढ़ाया। आयोजन समितियां से विभिन्न गिफ्ट सभी बच्चों को प्रदान किए गए ।   साहित्य मंडल रिसामा एव पावर हाऊस विकास समिती ने तान्हा पोला उत्सव मे सामील बालको को नगदी पुरस्कार प्रदान किये.   नगर मे आयोजित कार्यक्रम मे उत्तम नंदेश्वर, यशवंत मानकर, संतोष श्रीखंडे, संभुद्याल अग्रीका, मनिष बहेकार, राजेंद्र आंबेडारे, सौ. चींचाळकर, संतोष पुंडकर, मोणू कांतीलाल अग्रवाल, देवा बहेकर, दिनेश चींचाळकर, चंदू निखारे, बंटी अग्रवाल, रवी श्रीसागर, आशिष दुबे, बंटी अग्रवाल, सुरेश बावनथड़े, गुंजन पटेल, मुनीम निषादराज, रिंकू दुबे, जीतू असाटी, गुड्डु गुप्ता,डॉ पटेल.,राजा दुबे, राजेश सातनुरकर आदी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post