आमगांव - गुरुकुल पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित . उद्घाटनशाला संचालक व प्राचार्य राजेंद्र सोनवाने के हस्ते हुआ. सभी विद्यार्थीयों के लिए सलाद सजाओं विभिन्न खेल, क्रिकेट, कबडड़ी, रंगोली व शारिरिक उत्साह वर्धक खेल भी रखे गए. जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भग लिया, विशेष रूप से यह सराहनिय रहा कि तहसील कार्यालय आमगांव द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने जो देश भक्ती नृत्य प्रस्तुत किया उस नृत्य को संपूर्ण तहसील में द्वितीय क्रमांक प्राप्त होने पर तहसीलदार रमेश कुंभरे के हस्ते पुरस्कार प्रदान किया गया. सफलतार्थ गुरुकुल पब्लिक स्कूल के कर्मचारी प्रविण एच. तुरकर, नेहा आर. सोनवाने, सरिता यू. कटरे, दुर्गा पी. बावीसकर, लीना ओ. टेंभरे, भारती जी. लोहाडे, प्रेमलता ए. कावले, भाग्यश्री एन. बोपचे, लता आर. भृगलास्तव, नाजमीन ई. शेख, पिंकी पी. चुटे, शीला आर. कावले, खेमू एस. पाथोडे, दुर्गा आर. सव्वालाखे, अंजू एस. चुटे, स्मिता मेश्राम, पल्लवी बिसेन, प्राची चौरे, सलोनी जांभुळकर, ज्योती रक्तसिंगे, कविता पागोटे, काजल भंगत, माया दमाहे, रिता गायधने, विकास टेंभरे, ने प्रयास किया. संचालन पल्लवी बिसेन एवमं आभार शिक्षिका वर्षा रहांगडाले ने माना.