मास्टरब्लास्टर को देख छात्रों के खिले चेहरे

 चंद्रपूर (निकेश् वानखेडे)


शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के चलते ताड़ोबा में की जाने वाली प्राणी गणना के लिए भारतरत्न मास्टर ब्लास्टर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर परिवार समेत गुरूवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ताड़ोबा की अलिझंजा जिप स्कूल को भेंट दी. तेंदुलकर को देख स्कूली बच्चे फूले नहीं समाए. उनके चेहरे की खुशी से खिल उठे. दोपहर 3 बजे उन्होंने अलिझंजा गेट से सफारी शुरू की. गुरूवार को सचिन तेंदुलकर का पांचवी बार ताड़ोबा में आगमन हुआ. इस समय उनके साथ पत्नी अंजली व करीबी दोस्त आए हैं. शुक्रवार की दोपहर उन्होंने चिमूर तहसील के




अलिझंजा जिला परिषद स्कूल को भेंट दी व विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित की. भारतरत्न मास्टर नों ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को नजदीक से त देखना व उनके हाथों से बैग प्राप्त करना उनके है. लिए अलौकिक क्षण था.

Post a Comment

Previous Post Next Post