मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष पद पर शरद पवार (Sharad Pawar ) बने रहेंगे। उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को मुंबई के वाय. बी. चौहान ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस वार्ता में यह घोषणा की। हालांकि, इस दौरान उन्होंने पार्टी में नए नेतृत्व पैदा करने की बात को दोबारा दोहराय ।
ज्ञात हो कि, पवार ने दो मई को अपनी जीवनी पर लिखी किताब के विमोचन कार्यक्रम के दौरान इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद से एनसीपी के अंदर भूचाल आगया था। पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे थे। वहीं कई कार्यकर्ता धरने तक बैठे हुए थे। नेताओं की मांग को देखते हुए पवार ने मांग पर निर्णय लेने के लिए दो से तीन दिन का समय मांगा था। उसकी के अनुसार आज उन्होंने यह घोषणा की।