महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे के जन्मदिन पर सेवाकार्य दिवस पर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए वील चेयर, बैसाखी व छात्रों को शिक्षा सामग्री भेंट देकर सेवाकार्य दिन मनाया गया. आमगांव तहसील महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे के जन्मदिन पर सेवाकार्य दिवस का आयोजन किया. इस अवसर पर मनसे जिलाध्यक्ष राजकुमार गवली, डा. साजिद खान, बालु वंजारी, रवी कनोजे, जीवन चंदेल, धनराज शर्मा, शैलेश थेर, श्रावण उके, दिनेश गिरी, दुर्गेश चुटे, अमन भांडारकर, अविनाश ब्राह्मणकर उपस्थित थे.
राज ठाकरे के जन्मदिन पर दिव्यांग व्यक्तियों को सामग्री वितरण व कामगार बस्तियों में छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया. डा. साजिद खान ने सेवाकार्य पर समाधान व्यक्त करते हुए सामान्य जनता के लिए मनसे के उपक्रम को मानव सेवा के लिए प्रेरित बताया. जनता ने मनसे के सेवाकार्य पर सकारात्मक पहल की अगुवाई करने का आवाहन किया. राजकुमार गवली ने कहा कि हर कदम सभी कार्यकर्ता जनता के हित में कार्य कर रहे है. जनता की समस्या के लिए गांव- गांव में कार्यकर्ता तत्परता से कार्य कर रहे हैं. कार्यकर्ता आज जनता की आवाज बनकर लड़ रहे है.