संस्कार एवं व्यक्तीमत्व विकास शिबीर का समापन

 संस्कार एवं व्यक्तीमत्व विकास शिबीर का समापन



नागपूर: अस्तित्व फाऊंडेशन द्वारा चल रहे बाल संस्कार व व्यक्तीमत्व विकास शिबिर का‌ समारोपीय समापन एवं शैक्षणिक साहित्य वितरण कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पिछले आठ दिनों से कुंदनलाल गुप्ता नगर में चल रहे इस निःशुल्क शिविर में ग्रामीण परिसरों के गरीब व मागासवर्गीय बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए शिविर संचालिका सौ. मंजू हेडाऊ, इनके मार्गदर्शन में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इन दिनों बच्चों को रोज़ सुबह प्रथम सत्र में प्रशांतजी जीभकाटे सर,‌ इनके द्वारा नियोजित पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों को सुर्य नमस्कार, प्राणायम, आसन, बैठक जैसे योगा के विभिन्न आसनों का योगाभ्यास कराया, साथ ही उन्होंने बच्चों को‌ उनके शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हूए उन्हें कोई भी रोग को ठीक करने के आसनों और उनके फायदे भी बताए। उन्हें विविध खेल खिलाएं गए और उन खेलों के महत्व



 समझाए गए। दुसरे सत्र में रोज अलग अलग महत्वपूर्ण विषयोपर मान्यवरोंद्वारा मार्गदर्शन कर क्षान वृध्दी कि गयी। डॉ. सत्यप्रकाश मंगतानी ने विद्यार्थियों के साथ उत्तम दिनचर्या, स्वच्छता, आरोग्य, पोष्टिक आहार और अच्छी-बुरी आदतों जैसे विषयों पर चर्चा की। राज हेडाऊ ने बच्चों को सामान्य ज्ञान, विविध भौगोलिक बातें, भारत के राज्य व उनके मंत्रियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों को बड़ी सरलता के साथ बच्चों को समझाया। बजरंग दल के अध्यक्ष तुषार देवगडे ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, भारतीय महात्माओं और उनके जिवन चरित्र पर चर्चा करते हुए उन्होंने महापुरुषों के योगदान तथा भारतीय मिट्टी पर उनके कर्ज को समझाते हुए बच्चों को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने बच्चों के सामने आत्मरक्षण और संकट की घड़ी में कौनसे कदम उठाने पड़ते है; इन जैसी बातें भी विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत की। सामाजिक कार्यकर्त्या श्रीमती शिलाताई कोहले, इन्होंने विद्यार्थी बच्चियों के साथ गुड टच एवं बॅड टच जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की। उसके बाद सौ. नेहा मुटकुरे ने अंग्रेजी व्याकरण के कुछ महत्वपूर्ण विषय पढ़ाए। शिविर के सातवें दिन 'सामाजिक पर्यावरण व स्वच्छ भारत' - इन विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने बड़ी उत्सुकता और आतुरता के साथ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सभी के सामने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के तुरंत बाद ही बच्चों के लिए डब्बा पार्टी नियोजित की गई। सभी बच्चों ने अपने-अपने घर से अलग-अलग प्रकार के स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन लाए। संस्थे की ओर से बच्चों को भेल के पॅकिट बांटने में आए।‌ सभी बच्चों ने हर्ष-उल्लास के साथ डब्बा पार्टी का मजा उठाया। शिबीर मे लगभग ५० विद्यार्थींयों ने सहभाग लिया।आज शिविर के समापन समारंभ में बच्चों को उनकी माता पिताओं के साथ बुलाया गया। कार्यक्रम सुबह १० बजें हनुमान मंदिर, कुंदनलाल गुप्ता नगर में संपन्न हुआ। प्रमुख अतिथि कार्यकारी अभियंता राजेश संत और संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश हेडाऊ तथा इतर मान्यवरोद्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता की फोटो पर हार चढ़ाकर अभिवादन किया गया। बच्चो ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पेश किये। कार्यक्रम की प्रास्ताविक के तौर पर जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश हेडाऊ ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे विविध सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक ईत्यादी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर शहर मे अस्तित्व फाऊंडेशन के माध्यमसे पिछले पंद्रह वर्षो से निरंतर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। और बताया गया की, समाज मे बदलाव लाने, समाज को जागृत करने एवं राष्ट्रहित एवं राष्ट्र के नवनिर्माण हेतू आत्मनिर्भर युवाओं को तैयार करना हमारा उद्देश है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि राजेशजी संत ने अपने उद्बोधन में जिंदगी का सत्य रुप तथा जिंदगी में उपयोग में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कलाओं को सबके सामने प्रस्तुत किया, जिसमें कुछ बच्चों ने नृत्य किया, किसी ने योगासन करके दिखाया तो किसी ने गाना गाकर दिखाया।   शिविर में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानपत्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। जिनमें योग शिक्षक केदार शाहू, पुंडलिकराव ईजगिलवार, योगेश्वर माकडे, योगेश आकरे एवं योग शिक्षिका मनिषा सोनकुसरे, सृष्टी जैस्वाल, मेघना चेडगे, डॉली अखंड, बबीता टांगले। साथ ही स्वयंसेवक कार्यकर्ता श्रीमती कोहले, तुषार देवगडे, गणेश धकाते, हेमराज हेडाऊ, कावेरी हेडाऊ, दर्शना पराते, अंश हेडाऊ, मोहनिश हेडाऊ आदी को सन्मानित किया गया। जिसके तुरंत बाद ही बच्चों को पेन, ज्योमेट्री बोक्स, रजिस्टर, शेंगदाना चिक्की, पाणी बाॅटल एवं प्रमाणपत्र जैसी भेंट - वसतुएं बक्षिस के रूप में दि गई। समारंभ के अंतिम चरण में सभी विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर बड़े मज़े से योगा डान्स/झुम्बा भी किया। इन अवसर पर अस्तित्व फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश हेडाऊ, उपाध्यक्ष प्रमोद हेडाऊ, सचिव विशाल बोकडे, महिला मंडल अध्यक्ष एवं शिबीर संचालिका मंजू हेडाऊ सभी मान्यवर कार्यकर्ता- संजय हेडाऊ, नितीन गोखले, संगीता हेडाऊ, सोनाली हेडाऊ, राकेश निखारे, विरेंद्र कुंभारे ईत्यादी प्रमुखता से उपस्थित थे। संपुर्ण कार्यक्रम को सुंदर एवं सुचारू बनाने हेतू सुत्रसंचालन एवं आभार अपने विशेष वकृत्व कला का परीचय देते हुए कावेरी हेडाऊ द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post